भूपेश सरकार का एक और बड़ा घोषणा अब नेता जी सुभाष चंद्र बोस के नाम से जाना जाएगा यह जगह ,,
रायपुर , 23-01-2021 7:12:19 PM
रायपुर 23 जनवरी 2021 - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है. अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर राज्य पुलिस अकादमी का नाम होगा. यानी की अब सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी कहलाएगा।
बता दें कि आज सीएम भूपेश बघेल रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 1.30 बजे सांईस कॉलेज के समीप पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण महाधिवेशन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल शाम 5 बजे अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 6.40 बजे रायपुर के ओ.सी.एम. चौक के सौन्दर्यीकरण के बाद नए स्वरूप में निर्मित स्वर्गीय पंडित विद्याचरण शुक्ल चौक का लोकार्पण करेंगे।



















