मौत को तो बहाना चाहिए , यह कहावत सच हुआ जांजगीर चाम्पा जिले में जब ,,
जांजगीर चाम्पा , 22-01-2021 9:56:43 PM
जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की दोपहर लगभग 3.30 के करीब पामगढ़ थाना क्षेत्र के मेहंदी बस स्टैंड के पास हुआ जिसमे बताया जा रहा है कि रहौद निवासी विकास निषाद जो बाइक से जा रहा था उसने साईकल से जा रहे महेश राम को ढोकर मार दी।
इस हादसे में साईकल सवार तो झटके से दूर जा गिरा लेकिन बाइक सवार रोड किनारे जा गिरा जिससे उसके सर में गंभीर चोट आई दोनो को 108 की सहायता से CHC पामगढ़ लाया गया जहाँ डॉक्टर लहरे ने बाइक सवार विकास निषाद को मृत घोषित कर दिया और महेश राम को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिया गया।

















