जांजगीर चाम्पा - विधवा ने बच्चे को दिया जन्म और इंसाफ के लिए पहुँच गई थाने , मामले को सुलझाने में पुलिस के छूट रहे है पसीने ,,
जांजगीर चाम्पा , 21-01-2021 8:26:25 PM
जांजगीर चाम्पा 21 जनवरी 2021 - जांजगीर चाम्पा जिले के जैजैपुर पुलिस स्टेसन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट रहे है , एक विधवा अपने एक दिन के नवजात को लेकर थाने पहुंची और उसने बच्चे के पिता के नाम से रिपोर्ट दर्ज कराने का शिकायत जैजैपुर पुलिस से किया।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जैजैपुर थाने में एक ऐसा संवेदनशील मामला आया जिससे पुलिस भी में सोच में पड़ गई कि आखिर करे तो क्या करें।
दरअसल जैजैपुर थाना अंतर्गत रहने वाली 45 वर्षीय विधवा ने कल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर में एक बच्चे को जन्म दिया बच्चे को जन्म देने के बाद जब वो बच्चे को लेकर अपने घर पहुंची तो नवजात को रखने के लिए पीड़िता जवान बच्चो ने रखने से इंकार कर दिया उसके बाद पीड़ता कथित रूप से जिसे वह अपने बच्चे का पिता बता रही है और जो रिश्ते में उसका भतीजा है उस व्यक्ति के पास पहुँची लेकिन उसने भी ने रखने से इंकार करते हुए घर से बाहर निकाल दिया।
दोनो चौखट से निकाले जाने के बाद पीड़िता ने जैजैपुर थाने पहुँच कर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई।
पीड़िता की नामजद शिकायत के बाद जैजैपुर पुलिस ने उसके कथित प्रेमी को बुलवाकर पूछताछ कर रही है फिलहाल पीड़िता थाने में बैठी हुई है।
इस मामले में चौकाने वाली बात यह है कि पीड़िता को भी खुद अपने गर्भवती होने का एहसास नहीं था वह गैस की शिकायत लेकर जैजैपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी और बच्चा होने पर ही उसे एहसास हुआ कि वह गर्भवती थी।
विधवा से कुछ लोगों ने उसकी दुखद परिस्थिति देखकर उसके बच्चे को गोद लेने की इच्छा प्रकट की तो उसने बच्चा गोद देने से साफ मना कर दिया और पीड़िता ने कहा कि चाहे जो हो अपने बच्चे का पालन पोषण खुद कर सकती है।

















