चाम्पा के रेत घाट में रेत पर दबी मिली महिला की लाश , पुलिस जाँच में जुटी ,,
जांजगीर चाम्पा , 21-01-2021 2:12:22 AM
चाम्पा 20 जनवरी 2021 - चांपा थाना अंतर्गत ग्राम हथनेवरा हसदेव रेत घाट से अज्ञात महिला कि लाश रेत के आठ फीट गड्डे से बरामद हुई है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस की फॉरेंसिक टीम मामले कि जांच कर रही है।
बता दे की चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हथनेवरा के हसदेव तट के किनारे अज्ञात महिला कि लाश मिली है लाश तीन चार दिन पुरानी लग रही है आज दोपहर को आवारा कुत्तों द्वारा शव के पैर को नोचा जा रहा था इसकी सूचना नदी घूमने आए कुछ लोगो ने गांव के कोटवार को दी कोटवार द्वारा तुरन्त चांपा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर चांपा थाना प्रभारी एसडीओपी पुलिस कि फॉरेंसिक टीम सहित तहसीलदार नदी घाट पहुंचे लाश को आठ फीट गड्डे से बाहर निकाला गया।
हथनेवरा नदी के किनारे कुछ महीनो से बम्हनीन डीह का युवक तरुण पटेल बिलासपुर की एक महिला के साथ झोपडी बनाकर रहता था और टूटे हुए पीथमपुर पुल से गाड़ी को पार कराने का काम करता था तीन चार रोज से झोपडी में रहने वाली महिला और युवक गायब थे युवक को पूछताछ के लिए कोसमदा से गिरफ्तार किया है हालाकि की अब तक चांपा पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा नहीं किया है ।
इस बारे में चाम्पा एस डी ओ पी पद्मश्री तंवर ने बताया की हथनेवरा हसदेव घाट पर अज्ञात महिला कि लाश मिली है जांच चल रही है जांच के बाद जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।


















