सक्ती ब्लाक में कोरोना कर रहा है वापसी , बुधवार को एक बार फिर मिले गाँव से ज्यादा शहर में संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 21-01-2021 12:45:58 AM
सक्ती 20 जनवरी 2021 - सक्ती ब्लाक में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ते नजर आ रहा है कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद कोरोना ने सक्ती में एक बार फिर उपस्थिति दर्ज कराई है
बुधवार को एक बार फिर कोरोना के 06 नए संक्रमितो की पहचान की गई है।
बुधवार को कुल 91 लोगो की जाँच की गई थी जिसमे 06 नए संक्रमितो की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सक्ती शहर के वार्ड क्रमांक 14 से 03 और उप जेल से 02 नए संक्रमितो की पहचान की गई है।
इसी तरह रतनमहका से 01 संक्रमित की पुष्टि की गई है।


















