महिला डॉक्टर सहित 09 लोग गिरफ्तार , क्लिनिक की आड़ में महिला डॉक्टर करती थी यह गंदा काम ,,
महाराष्ट्र , 2021-01-19 11:32:28
मुम्बई 19 जनवरी 2021 - महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बच्चों की तस्करी हो रही थी. सूचना के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की. क्राइम ब्रांच ने मुंबई से बच्चों की तस्करी करने वाले गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग में एक महिला डॉक्टर भी शामिल है, जो अपना क्लीनिक चलाती है।
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये गैंग के सदस्यों में 7 महिलाओं के साथ दो पुरुष हैं. क्राइम ब्रांच ने मुंबई से इस गैंग के सदस्यों को दबोचा. अधिकारियों ने बताया कि ये गैंग 1.5 लाख से लेकर 6 लाख रुपये तक में बच्चे बेचता था. इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है. क्राइम ब्रांच टीम द्वारा ये जानकारी भी की जा रही है कि अभी तक इस गैंग द्वारा कितने बच्चों को कहां और किस तरह बेचा गया है. माना जा रहा है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लग सकती हैं. वहीं गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें 21 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बताया गया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़े ही गोपनीय ढंग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके चलते गैंग के सदस्या टीम के चंगुल में फंस गये।