सक्ती ब्लाक के लोग सोमवार को जीत गए कोरोना से जंग , पढ़े काफी दिनों बाद राहत भरी खबर ,,
जांजगीर चाम्पा , 19-01-2021 1:11:06 AM
सक्ती 18 जनवरी 2021 - सक्ती ब्लाक में सोमवार को कोरोना के एक भी नए संक्रमित की पहचान नही की गई है।
सोमवार को कुल 75 लोगो की जाँच की गई थी जिसमे मात्र 02 नए संक्रमित की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सोमवार को सक्ती सी एच सी में कुल 75 लोगो का एंटीजन टेस्ट किया गया था लेकिन राहत की बात यह रही की 75 में से एक भी संक्रमित सक्ती ब्लाक के नही निकले और जो 02 नए संक्रमित मिले है वो अन्य ब्लाक के थे जिन्होने सक्ती में टेस्ट कराया था।

















