बड़ी खबर - सक्ती सहित इन चार ब्लॉक में नही होगा कोरोना का टीकाकरण , जाने वजह ,,
जांजगीर चाम्पा , 18-01-2021 11:57:05 AM
जांजगीर चाम्पा 18 जनवरी 2021 - टीकाकरण के सहायक नोडल अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरें ने बताया कि जांजगीर चाम्पा जिले के नवागढ़ , पामगढ़ , सक्ती और बम्हनीडीह में 18 जनवरी से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
लेकिन निर्धारित दिनांक और समय पर जिला अस्पताल जांजगीर , बलौदा और अकलतरा में शुरू किए गए कोविड-19 टीकाकरण संचालित रहेगें।

















