पुल पर फेसबुक लाइव हो कर प्रेमी युगल ने पिया जहर , बाईक मिली लेकिन लाश नही ,,
उत्तर प्रदेश , 17-01-2021 6:10:53 PM
बलिया 17 जनवरी 2021 - उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युगल ने फेसबुक पर लाइव होकर जहर पी लिया घटना की जानकारी होने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे इस दौरान युवक की बाइक लवारिस हालत में मिली लेकिन प्रेमी युगल का पता नही चल पाया।
फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है बलिया के वीर कुंवर सिंह सेतु के एप्रोच मार्ग पर शनिवार दिन में अचानक एक युवक फेसबुक पर लाइव हुआ वह अपनी प्रेमिका से बार-बार घर लौटने की बात कह रहा था लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमिका जाने को तैयार नहीं होती है।
इस बीच युवती अपने पास से एक शीशी निकालती है उसे पहले युवती और बाद में युवक पीता दिखाई देता है थोड़ी देर बाद अचानक दोनों गायब हो जाते हैं। जानकारी होने के बाद परिजन अपने साथ पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचते हैं। सेतु के पास ही युवक की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिलती है।
पुलिसकर्मियों ने मछुआरों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने नदी में कूदने की पुष्टि नहीं हुई पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर लाइव होने वाला युवक उपेंद्र इलाके के कुल्हड़िया गांव का निवासी है। उसके साथ मौजूद युवती लक्ष्मणपुर इलाके की बताई जा रही है।


















