छत्तीसगढ़ - घरेलू विवाद में पति ने किया पत्नी को जिन्दा जलाने का प्रयास , पत्नी भाग कर पहुँची ,,
रायपुर , 17-01-2021 4:57:15 PM
रायपुर 17 जनवरी 2021 - राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना इलाके में मामूली बात पर हुए घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया।
घबराई महिला किसी तरह पति से बचकर थाना पहुंची और पुलिस से मदद मांगी। घटना शनिवार देर रात की है। उधर, पत्नी को पुलिस के पास जाता देख आरोपी पति मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि खरोरा के गांधी चौक इलाके में रहने वाली रामबाई देवांगन ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है। पीड़ित का कहना है कि शनिवार की रात मामूली बात को लेकर उसका पति अशोक देवांगन के साथ विवाद हुआ। इसी बीच अशोक ने मुझे पीटा और कहा कि तुझे जिंदा जलाकर मार डालूंगा।
फिर वह घर के दूसरे कमरे में गया और वहां से केरोसिन तेल का डब्बा उठा लाया। फिर उसने मेरे ऊपर केरोसिन तेल डालकर मुझे जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश कर रही है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल भी का जी रही है।


















