छत्तीसगढ़ में कोरोना तोड़ रहा है दम , शनिवार को मिले मात्र इतने संक्रमित , मौतो का आंकड़ा भी गिरा ,,
छत्तीसगढ़ , 17-01-2021 3:39:29 AM
रायपुर 16 जनवरी 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है। राजधानी रायपुर सहित कुछ ही जिलों में रफ्तार बरकरार है। अत्याधिक जिलों में 10 से भी कम मरीज रोजाना मिल रहे हैं। कहीं कहीं तो एक भी मरीज की पहचान नहीं हो रही है। बात करें शनिवार की तो प्रदेश में 566 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है।
प्रदेश में आज 515 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आज 06 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही पूर्व में हुई 01 और मौत की जानकारी मिली है। इसी के साथ अब तक 3551 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6867 है।
अगर बात करे जिले वार आंकड़ो की तो आज दुर्ग में 53 , राजनांदगांव में 26 , बालोद में 20 , बेमेतरा में 14 , कवर्धा में 06 , रायपुर में 111, धमतरी में 16 , बलौदाबाजार में 19 , महासमुन्द में 26 , बिलासपुर में 45 , रायगढ़ में 64 , कोरबा में 31 , जांजगीर चाम्पा में 32 , मुंगेली में 05 , गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 07, सरगुजा में 19 , कोरिया में 07, सूरजपुर में 17, बलरामपुर में 02 , जशपुर में 13 , बस्तर में 01 , कोंडागांव में 08 , दंतेवाड़ा में 03, सुकमा में 04 , कांकेर में 13 , नारायणपुर में 01, बीजापुर में 01 और अन्य राज्य से 02 मरीज शामिल है।


















