कोरोना मुक्त हुआ सक्ती , लेकिन आज भी इस गाँव मिल ही गया संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 17-01-2021 2:02:02 AM
सक्ती 16 जनवरी 2021 - सक्ती ब्लाक में शनिवार को कोरोना के मात्र 01 नए संक्रमित की पहचान की गई है।
शनिवार को कुल 55 लोगो की जाँच की गई थी जिसमे मात्र 01 नए संक्रमित की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सक्ती ब्लाक के सिर्फ देवरी से ही 01 नए संक्रमित की पहचान की गई है।


















