कोविड 19 वैक्सिनेसन के लिये गाईड लाईन जारी , जाने किसे वैक्सीन लगेगा और किसे नही ,,
जांजगीर चाम्पा , 16-01-2021 3:00:45 AM
जांजगीर चांपा 15 जनवरी 2021 - प्रदेश में कल से कोविड- 19, टीकाकरण की शुरूआत हो रही है। कोविड 19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य
विभाग ने कुछ सावधानियां और नियम जारी किए हैं। जिसके अनुसार -
01 - गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को , 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन नही लगाई जाएगी।
02 - कोविड- 19, वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद एनाफिलेक्टिक रिएक्शन या एलर्जी आदि की शिकायत होने पर दूसरी खुराक नही दी जाएगी।
03 - ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना वायरस के सक्रिय लक्षण पाए गए हैं या जो व्यक्ति कोविड पाजिटिव पाया गया है, ऐसे कोविड पाजिटिव मरीज़ जिन्हें कान्वलेसेंट प्लाज्मा या एंटी -सार्स कोव 2 मोनो क्लोनल एंटी बाडी दिया गया हो, ऐसे व्यक्तियों को 4 से 8 सप्ताह बाद कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा
04 - वर्तमान में अस्वस्थ व्यक्ति और अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर टीका लगाया जा सकता है।
05 - ऐसे व्यक्ति जिनके शरीर में कभी रक्त स्त्राव या खून के जमने जैसी परेशानियां आई हैं,उन्हे विशेष सावधानियों के साथ कोविड -19, का टीका लगाया जाएगा।

















