छेड़छाड़ के आरोप में जांजगीर चाम्पा जिले का एक डॉक्टर गिरफ्तार , महिला के घर मे जा कर दिया था वारदात को अंजाम ,,
जांजगीर चाम्पा , 15-01-2021 11:30:19 PM
जांजगीर चाम्पा 15 जनवरी 2021 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 15 जनवरी 2021 पीडिता ने मुलमुला थाना आ कर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी डाक्टर सोनू निवासी मुलमुला ने पीड़िता के बृहस्पति बाजार मुलमुला स्थित टेलर दुकान मे आ कर करीब 02:00 बजे आरोपी ने बुरी नीयत से हाथ बांह को पकडकर छेडछाड करने लगा।
जब पीड़िता ने फिन पर घटना की जानकारी अपने भाई को बताई तब आरोपी डॉक्टर ने उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी दिया।
पीडिता की रिपोर्ट पर थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 10/2021 धारा 454,354,509,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मार्ग दर्शन प्राप्त किया गया जिसके बाद आरोपी डाक्टर दिलेश्वर पुरी गोस्वामी उर्फ डाक्टर डी पी गोस्वामी उर्फ डाक्टर सोनू पिता चंदेल पुरी गोस्वामी उम्र 45 वर्ष निवासी राज किशोर नगर थाना सरकंडा बिलासपुर को विवेचना दौरान सदर धारा अपराध घटित करना सिद्ध पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश कर स्वीकृति उपरांत जिला जेल जांजगीर दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है।


















