छत्तीसगढ़ की एक महिला को ऑनलाइन टैक्सी बुलाना पड़ा भारी , ठग ने लिंक भेज कर किया 40 हजार पार ,,
रायपुर , 15-01-2021 10:28:01 PM
रायपुर 15 जनवरी 2021 - राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाली एक 28 साल की महिला को ऑनलाइन टैक्सी बुलाना महंगा पड़ा। ठग ने महिला से 40 हजार रुपए ठग लिए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय विनीता छाबड़ा को 10 दिसंबर को मार्केट जाना था उनके पास जाने का साधन नहीं था इसलिए इंटरनेट से कैब का नंबर ढूंढ कर निकाला इसमें कैब कंपनी का नाम दिया था।
पीड़िता ने उसमें कॉल किया तब फोन रिसीव करने वाले ने कहा कि उन्होंने एक लिंक भेजा जा रहा है। उसमें 10 रुपए ऑनलाइन जमा कर दें। इसमें उनका लोकेशन आ जाएगा और टैक्सी घर पहुंच जाएगी।
महिला इसी झांसे में आ गई और लिंक खोलकर उसमें अपनी जानकारी दी फिर उसमें 10 रुपए जमा किया गया। जैसे ही पैसा ट्रांसफर हुआ लिंक से शातीर ठग ने फोन को हैक कर लिया और सीधे उनके खाते में सेंधमारी कर करीब 40 हजार रुपए निकाल लिए।
फिलहाल पीड़िता ने राजेन्द्र नगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया है और महिला की शिकायत पर पुलिस जाँच में जुट गई है।


















