छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादला , अनिल सोनी होंगे जांजगीर चाम्पा जिले के नए ASP ,,
जांजगीर चाम्पा , 14-01-2021 12:06:02 AM
रायपुर 13 जनवरी 2021 - पुलिस विभाग में आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गये हैं। तबादला किये गये अफसरों में 5 एडिश्नल और 2 डीएसपी शामिल हैं।
सीडी तिर्की को एडिश्नल एसपी मुंगेली से रायपुर पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। वहीं पंकज कुमार शुक्ला को एडिश्नल एसपी कोरिया से एडिश्नल एसपी बीजापुर , अनिल सोनी को एडिश्नल एसपी कवर्धा से एडिश्नल एसपी जांजगीर , संजय कुमार महादेवा एडिश्नल एसपी जीपीएम से एडिश्नल एसपी मुंगेली , मधुलिका सिंह को एडिश्नल एसपी जांजगीर से एडिश्नल एसपी कोरिया बनाया गया है।
वहीं राहुल देव शर्मा को सीएसपी कोरबा से डीएसपी रायपुर विधानसभा और योगेश कुमार साहू को डीएसपी पीएचक्यू से सीएसपी कोरबा बनाया गया है।

















