जांजगीर चाम्पा जिले में इतने स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगेगा कोरोना का टीका ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-01-2021 12:18:05 AM
जांजगीर चांपा 12 जनवरी 2020 - जांजगीर चाम्पा जिले में प्रथम चरण में करीब 10 हजार हेल्थ वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड -19 का टीका लगाया जाएगा।
सप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे ने उक्तााशय की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में प्रथम पंक्ति के कोरोना वारियर्स को कोरोना टीकाकरण की सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
डॉक्टर बंजारे ने बताया कि निकट भविष्य में कोविड-19 की वैक्सिन जिले को प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के टीकाकरण का कार्य चिकित्सकों की देखरेख में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के करीब 100 अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा, मुख्यमंत्री, कलेक्टर जन चैपाल आयोगों तथा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की क्रमबद्ध समीक्षा की और प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में वन मंडल अधिकारी श्रीमती यादव, अपर कलेक्टर एसएस पैकरा सहित प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

















