अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम का पूर्वानुमान , दिनांक 12 जनवरी 2021 दिन मंगलवार ,,
मौसम , 2021-01-12 06:29:34
- अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि -
अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ गंगा के समूचे मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं का प्रवाह निरंतर जारी रहेगा। ठंडी हवाओं के चलते साफ मौसम के बावजूद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान में भारी गिरावट बनी रहेगी और दिन में शीतलहर जैसी स्थितियाँ जारी रहेंगी।
उत्तर-पश्चिम भारत के साथ-साथ अब ठंडी हवाओं का प्रभाव मध्य तथा पूर्वी भारत में भी दिखेगा जिससे मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में भी तापमान में कमी होगी।
बारिश का मौसम देश के दक्षिणी राज्यों को छोड़कर बाकी हिस्सों पर नहीं दिखेगा। दक्षिण में तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश बनी रहेगी।
अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
सोर्स - skymetweather.com