जांजगीर चाम्पा जिले के स्वास्थ्य विभाग ने बर्ड फ्लू को लेकर किया अलर्ट जारी , दिए यह निर्देश ,,
जांजगीर चाम्पा , 11-01-2021 8:20:01 PM
जांजगीर चांपा 11 जनवरी 2021 - ए वी एन एनफ्लुएंजा (एच-5 एन-01) संक्रमित पक्षियों से होने वाली एक वायरल बीमारी है। यह बीमारी पक्षियों के द्वारा मनुष्य संक्रमित होते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मनुष्यों में बुखार, सिर दर्द, मांसपेसियों में दर्द, जुकाम व नाक बहना बर्डफ्लू का सामान्य लक्षण है। जिसके कारण आंखो का संक्रमण, सांस लेने में दिक्कत, निमोनियां, हृदय में सूजन आदि जटिलताएं हो सकती है।
पालतु पक्षियों एवं पोल्ट्री पक्षियों के माध्यम से मनुष्यों में संक्रमण होता है। संक्रमित पक्षियों एवं प्रावासी पक्षियों के माध्यम से इसका फैलाव हो सकता है। संक्रमण के रोकथाम के संबंध में अपील की गयी है कि मृत पक्षियों को हाथ ना लगांये और उसका सुरक्षित निष्पादन किया जाय।
जहां तक संभव हो शाकाहारी होने की कोशिश करें। गर्भवती महिलाओं और बच्चो को जानवरों और पक्षियों के संपर्क से दूर रखें। कच्चा या अधपका मांस ना खायें, सामान्य लक्षण होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। मांस व अण्डा को धोने के बाद ही उपयोग करें।
पालतू और गैर पालतू पक्षियों की मृत्यु होने पर इसकी सूचना निकट के पशुचिकित्सा अधिकारी को दें।

















