जांजगीर चाम्पा जिले में इस तारीख से शुरू होगा कोरोना का टीकाकरण , सक्ती में भी जगह का हुआ चयन ,,
जांजगीर चाम्पा , 11-01-2021 7:16:31 PM
सक्ती 11 जनवरी 2021 - प्रथम चरण में कोरोना टीकाकरण के लिए सक्ती ब्लाक में जगह चिन्हित कर लिया गया है
सक्ती ब्लाक में प्रथम चरण में कुल 1206 लोगो को टीका लगाया जाएगा जिसमे स्वास्थ्य कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन शामिल है।
सक्ती ब्लाक में कोरोना का टीकाकरण कब से शुरू होगा इसकी तारीख की घोषणा अभी नही की गई है लेकिन जांजगीर चाम्पा जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू हो जाएगा जिसके बाद अलग अलग तारीखों को विकासखंड वार टीकाकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती के इन जगहों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है जिसमे
सीएचसी सक्ती , सिविल डिस्पेंसरी बाराद्वार , पीएचसी जर्वे , पीएचसी कुरदा , पीएचसी लवसरा , पीएचसी पोरथा , पीएचसी मसनियाकलॉ , पीएचसी देवरी , पीएचसी बरपालीकलॉ , सत्र स्थल ज्वाहरलाल नेहरु महाविद्यालय सक्ती , अम्बेडकर भवन बाराद्वार शा.उ.मा.वि. जर्वे , शा.उ.मा.वि. नगरदा , शा.उ.मा.वि. लवसरा , शा.उ.मा.वि. पोरथा , अनुसूचित जन जाति बालक आश्रम मसनिया खुर्द , शा.उ.मा.वि. देवरी , शा.उ.मा.वि. बरपालीकला , खण्डचिकित्सा अधिकारी समुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र सक्ती शामिल है।

















