एक दिवसीय दौरे पर जांजगीर आये आई जी ने ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल व अजाक डीएसपी रितेश चौधरी पर की कार्यवाही ,,
जांजगीर चाम्पा , 11-01-2021 4:49:40 AM
जांजगीर चाम्पा 10 जनवरी 2021 - बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी रविवार को जांजगीर चांपा जिले के दौरे पर थे । उन्होंने लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद ट्रैफिक डी एस पी को हटाने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी को हटाने के निर्देश मिले है तथा अजाक डीएसपी के खिलाफ भी आई जी आवश्यक निर्देश दिये हैं।
बता दें कि रविवार की दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में आई जी रतन लाल डांगी ने कहा कि पुलिस की छवि को लेकर लोगों में अभी भी अलग सोच है , इसलिए छवि को बदलने का प्रयास किया जाएगा साथ ही पुलिस की छवि खराब करने वाले अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।
आईजी ने साफ तौर पर कहा कि अपराधियों को बढ़ावा अथवा संरक्षण देने जैसी घटनाएं कहीं हुई या इस प्रकार की शिकायत मिली तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आई जी ने बताया की जांजगीर चाम्पा जिले के ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल व अजाक डीएसपी रितेश चौधरी के खिलाफ शिकायतें मिली थी इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि मुख्यमंत्री व गृहमंत्री प्रदेश में शराब , जुआ , सट्टा व इस प्रकार के अन्य अपराधों को रोकने के लिए सख्त हैं इसलिए किसी भी प्रकार के अवैध काम कहीं हो रहे हों तो पहले संबंधित थाना क्षेत्र में आम आदमी जानकारी दे यदि वहां कार्यवाही नहीं होती है तो आम आदमी उनके मोबाइल नंबर 94791-913000 पर वाट्स एप या मैसेज के जरिए शिकायत कर सकते हैं।

















