चाम्पा में उड़ता चील मर कर नीचे गिरा , उड़ते हुए चील के मर कर गिरने के बाद लोग दहशत में ,,
जांजगीर चाम्पा , 09-01-2021 5:36:45 PM
चाम्पा 09 जनवरी 2021 - कोरोना के बाद बर्ड फ्लू की दस्तक से लोग सहमे हुए है बर्ड फ्लू की डर से सौ रुपये किलो बिकने वाली चिकन की कीमत आधी से कम हो गई है
दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तीन कौवो की मौत के बाद जँहा प्रदेश में बर्ड फ्लू आने की बात कही जा रही है वही आज शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे चाम्पा के देवांगन धर्मशाला के पास एक चील उड़ते उड़ते मर कर नीचे गिर गया।
चील देवांगन धर्मशाला के पास खड़ी माल वाहक ऑटो के डाले में गिरा है , उड़ते हुए चील को मर कर गिरने की जानकारी जैसे ही लोगो को हुई उसे देखने के लिए जुटने लगे।
चील के मर कर गिरने की सूचना प्रसासन को नही मिली है यही वजह है की अभी भी चील ऑटो के डाले में पड़ी हुई है।

















