नागेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शासकीय एम.एम.आर. महाविद्यालय में विकास के संबंध में सौपा पत्र ,,
जांजगीर चाम्पा , 07-01-2021 6:26:51 PM
जांजगीर चाम्पा 07 जनवरी 2021 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किसान सम्मलेन एवं विभिन्न विकास कार्यो के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के एक दिवसीय प्रवास पर जांजगीर हाई स्कूल मैदान में स्वागत के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं शासकीय महाविद्यालय चांपा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता ने शासकीय एम.एम.आर. महाविद्यालय में विकास के संबंध में पत्र दिया।
जिसमें जनभागीदारी मद से संचालित एम.एस.डब्ल्यु, एम.ए. अंग्रेजी, एम.एस.सी. रसायन / गणित कक्षाओं को शासनाधीन करने सहित एम.ए. हिन्दी, एम.एस.सी. जीव विज्ञान , एम.एस.सी. वनस्पती विज्ञान , एम.एस.सी. भौतिक , की स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग के साथ - साथ महाविद्यालय परिसर एवं छात्रावास के लिए बांऊण्ड्रीवाल की मंजुरी की रखी, हाईस्कुल मैदान के कार्यक्रम पश्चात् कलेक्ट्रेट सर्किट हाऊस में शाम को एक - एक समाज एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा का कार्यक्रम रखा गया था।
जिसमें मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को चांपा एवं खोखसा में निर्माणाधीन ओव्हरब्रीज के देरी के संबंध में नागेन्द्र गुप्ता ने ध्यान आकृष्ट कराया । जिसमें तत्काल मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को सचिव स्तर पर बैठक रख कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान प्रकाश अग्रवाल , सुनील साधवानी , किशन सोनी , रितेश शर्मा , एल्डरमेन राजकुमार सोनी , राज अग्रवाल , राजेन्द्र देवांगन , चिन्टु अग्रवाल , आशुतोष गोपाल , विनय अग्रवाल , ओंमकार सिंह ठाकुर , धनराज देवांगन उपस्थित थे ।

















