ब्लाक अध्यक्ष द्वारा विधायक से बदसलूकी मामला , जाँच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित ,,
रायपुर , 06-01-2021 5:39:29 PM
रायपुर 06 जनवरी 2021 - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, महामंत्री पियुष कोसरे है।
जांच समिति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर प्रवास के दौरान 04 जनवरी को न्यू सर्किट हाउस, बिलासपुर में हुई घटना की जांच करेगी। मोहन मरकाम ने क्षेत्रीय विधायक शैलेष पाण्डेय और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तैयब हुसैन के बीच हुए घटना को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने समिति के सदस्यों को तत्काल बिलासपुर का दौरा कर उपरोक्त घटना के प्रत्यक्षदर्शियों , संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा करने व घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर तीन दिन के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने कहा है।



















