प्रदेश में नही थम रहा है कोरोना का कहर , मंगलवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित - मेडिकल बुलेटिन जारी ,,
छत्तीसगढ़ , 06-01-2021 3:59:23 AM
रायपुर 05 जनवरी 2021 - छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 16 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 06 मौत कोविड और 10 मौत को-मॉर्बिडिटी कैटेगरी की है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3437 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 1021 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 1492 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9111 है।
आज रायपुर में फिर 231 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 103, राजनांदगांव में 83, बालोद में 48, बेमेतरा में 16, कवर्धा में 12, धमतरी में 44, बलौदाबाजार में 27, महासमुंद में 29, गरियाबंद में 10, बिलासपुर में 57, रायगढ़ में 54, कोरबा में 40, जांजगीर में 25, मुगेली में 08, जीपीएम में 03, सरगुजा में 62, कोरिया में 30, सूरजपुर में 45, बलरामपुर में 25, जशपुर में 29, बस्तर में 06, कोंडगांव में 04, दंतेवाड़ा में 3, सुकमा में 03, कांकेर में 23, और बीजापुर में 01 मरीज मिले हैं।
आज सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत दुर्ग और रायगढ़ में हुई है। वहीं रायपुर और महासमुंद में 2-2 लोगों की जान गयी है।. जबकि राजनांदगांव, बलौदबाजार, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।


















