मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में चैन स्नैचिंग का शिकार हुई तीन महिलाये , तीनो के गले से सोने का चैन पार ,,
जांजगीर चाम्पा , 06-01-2021 3:40:48 AM
जांजगीर चांपा 05 जनवरी 2020 - मंगलवार को जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में एक तरफ जँहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करोड़ो रुपयो के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे थे वही दूसरी तरफ चैन स्नेकर महिलाओं को शिकार बना रहे थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तीन महिलाओं के सोने की चैन स्नेचिंग की शिकायत थाना पहुंची है जिसमें केरा गाँव की रहने वाली कमलाबाई पति विजय साहू से आधा तोले सोने का चैन , नरियरा निवासी शशिकला पति राधेश्याम पटेल के गले से आधा तोला सोना का चैन और कोटिया गाँव की तिलेश्वरी कुर्रे पति रहसलाल कुर्रे की गले से एक तोला सोना का चैन अज्ञात चैन स्नेकरो ने पार कर दिया।
महिलाओं ने कार्यक्रम बाद थाना पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन जब पुलिस ने बिल की मांग की तो महिलाएं बाद में बिल लेकर आने की बात कहते हुए वापस लौट गई।
जानकारी के मुताबिक शशिकला नाम की महिला ने चैन स्नेचिंग के दौरान चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया था और उसने दर्शक दीर्घा से ही पुलिस को मदद के लिए पुकारा लेकिन लाऊड स्पीकर की तेज आवाज में महिला की आवाज दब गई जिसके बाद महिलाये थाने पहुँची।


















