राजधानी रायपुर में IPS अंकिता शर्मा की एक और बड़ी कार्यवाही , हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस ,,
रायपुर , 05-01-2021 6:12:05 PM
रायपुर 05 जनवरी 2021 - राजधानी रायपुर में पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच पुराना हिस्ट्रीशीटर यासीन अली ईरानी को 335 ग्राम चरस और साढ़े 5 किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
ये पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विज्ञान भवन गेट के नज़दीक का है, जहां पुलिस ने आरोपी यासीन अली 34 वर्ष के पास से प्लास्टिक की बोरी में करीब 335 ग्राम चरस सहित 05 किलो गांजा बरामद किया।
आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 बी सहित धारा 21 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीएसपी अंकिता शर्मा, साइबर और पंडरी थाने की संयुक्त टीम बनाई गई थी।
आजाद चौक सीएसपी आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर यासीन अलीन को उसके दलदल सिवनी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ शहर के कई थानों में मामले दर्ज है।


















