राजधानी रायपुर में हायवा चालक हुआ लूट का शिकार , चाकू की नोक पर लुटरो ने लुटे ,,
रायपुर , 04-01-2021 4:41:42 PM
रायपुर 04 जनवरी 2021 - राजधानी रायपुर के भाठागांव इलाके में हाइवा चालक से चाकू की नोंक पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार दो बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम देते हुए हाइवा चालक से छह हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित टेकराम निषाद अपनी हाइवा में उरला से राखड़ भरकर जा रहा था। तभी भाठागांव ओवरब्रिज के पास बाइक सवार 2 व्यक्तियों ने ओवरटेक कर हाइवा को रुकवा कर बाइक के पीछे बैठे एक व्यक्ति को पचपेड़ी नाका छोड़ने कहा। इसी दौरान आरोपी ने ड्रायवर टेकराम निषाद को चाकू दिखाकर और डरा धमकाकर उसके पास रखे नगदी 6 हजार रुपए को लूटकर फरार हो गए।
पुलिस दोनों अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।


















