बिलासपुर आई जी की मुहिम रंग लाने लगी , पहली ही शिकायत पर हुई कार्यवाही , जाने पहली शिकायत किसने किया ,,
बिलासपुर , 03-01-2021 5:17:57 AM
बिलासपुर 02 जनवरी 2021 - बिलासपुर के नव पदस्थ आईजी रतन लाल डांगी की मुहिम रंग लाते नजर आ रही है प्रार्थी के एक मैसेज पर आईजी ने तत्काल संज्ञान लिया और नतीजा यह निकला की उनके निर्देश पर तुरन्त FIR दर्ज हुआ
आई जी को सबसे पहले वाट्सअप के जरिये मैसेज कर शिकायत करने वाले पहले ब्यक्ति मुंगेली जिले के दिनेश कुमार है जिसने आई जी से शिकायत की थीं की उसकी बाइक चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में नही लिखी गयी।
पीड़ित ने आईजी को ट्वीट किया और अपनी पीड़ा बताई आईजी ने उसके मैसेज को देखकर मुंगेली जिले के एसपी को निर्देशित किया और तत्काल FIR दर्ज करने के निर्देश दिए बस फिर क्या जो पुलिस बहाना बनाकर पीड़ित को वापस भेज दिया था वह उसे बुलाकर FIR दर्ज किया।
सोशल मीडिया पर सक्रिय बिलासपुर रेंज के नव पदस्थ आईजी रतन लाल डांगी को ट्वीट के जरिये एक नही बल्कि कई शिकायत मिलने लगी है जिसके निराकरण करने के लिए आईजी ने दिन रात एक कर दिया है।
बता दे कि नवनियुक्त आईजी रतन लाल डांगी ने बिलासपुर रेंज का कार्यभार संभालने से पहले अपने सरकारी नम्बर और ट्विटर को सार्वजनिक कर दिया था जिसमे उन्होंने साफ शब्दों में उल्लेख किया था कि जिसे भी शिकायत करनी है वह उन्हें व्हाट्सप और SMS और ट्विटर के माध्यम से कर सकता है और शिकायत करने वालो का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
यही नही उन्होंने यह भी कहा कि रेंज में जुआ , सट्टा और अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर तुरन्त सूचित करें जिसमे कार्यवाही की जाएगी आईजी के इस निर्देश के बाद लोगो ने जारी नंबर पर शिकायत दर्ज करानी शुरू कर दी है।


















