सक्ती में दर्दनाक सड़क हादसा , खड़ी ट्रैक्टर को बाईक ने मारी टक्कर , एक की मौत और ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-01-2021 1:07:32 AM
सक्ती 02 जनवरी 2021 - सक्ती में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ब्यक्ति की मौत हो गई वही एक ब्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि तीसरे ब्यक्ति को सामान्य चोट लगी है।
घायलो का ईलाज सक्ती समुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार बाईक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई जिसमें सकरेली बोरदा निवासी खुशी लाल उरांव की मौके पर ही मौत हो गई वही दो अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सक्ती स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनो ब्यक्ति एक बाईक में सवार हो कर किसी कार्य से सक्ती आये थे और काम खत्म कर वापस अपने गाँव बोरदा जा रहे थे की नए नेसनल हायवे को पार करते वक्त सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गए।
मामले में यह बात भी सामने आ रही है की तीनों शराब के नशे में थे इस वजह से बाईक पर कंट्रोल नही रख सके और दुर्घटना घटित हो गई।
पुलिस ने दुर्घटना कारित वाहन की कब्जे में लेकर आगे की विवेचना में जुट गई है।

















