पुलिस विभाग में तबादला , एस पी ने कई थाना और चौकी प्रभारियों के बदले प्रभार ,,
दुर्ग , 02-01-2021 3:24:50 PM


दुर्ग 02 जनवरी 2021 - दुर्ग एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए विभाग में सर्जरी की है एस पी ने शुक्रवार को जिले में थानों और चौकी प्रभारियो के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है।
एस पी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक त्रिनाथ त्रिपाठी को रक्षित केंद्र से धमधा थाना प्रभारी बनाया गया है , एसआई झुमुकलाल शांडिल्य को धमधा थाना से चौकी प्रभारी स्मृतिनगर चौकी का प्रभार दिया गया है , एसआई प्रमोद श्रीवास्तव को दुर्ग थाने से चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है , एसआई नरेश सार्वा को चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर से थाना छावनी भेजा गया है , एसआई दुर्गेश वर्मा थाना रानीतराई से थाना पुरानी भिलाई , एसआई जगदीश सिदार थाना छावनी से चौकी प्रभारी लिटिया-सेमरिया , एसआई सोमेश सिंह बघेल चौकी प्रभारी लिटिया सेमरिया से थाना मोहननगर , एएसआई राजेश पाण्डेय जिला विशेष शाखा से पुरानी भिलाई के लिए पदस्थ किया गया है।