सक्ती ब्लाक में गुरुवार को कोरोना का क्या रहा चाल , कितने हुए टेस्ट और कितने मिले संक्रमित , देखे अधिकृत जानकारी ,,
जांजगीर चाम्पा , 01-01-2021 1:17:29 AM
सक्ती 31 दिसम्बर 2020 - सक्ती ब्लाक में गुरुवार को कोरोना के मात्र 03 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।
गुरुवार को कुल 145 लोगो की जाँच की गई थी जिसमे 03 नए संक्रमितो की पहचान की गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिकृत जानकारी के मुताबिक सक्ती शहर के वार्ड क्रमांक 05 से 01 और वार्ड क्रमांक 14 से 02 नए संक्रमित की पहचान की गई है।

















