जांजगीर चाम्पा जिले में कुर्सी की विवाद में हत्या , एक आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी लेखु पटेल फरार ,,
जांजगीर चाम्पा , 31-12-2020 1:18:51 AM
जांजगीर चाम्पा 30 दिसम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थीया केराबाई पटेल पति शिवचरण पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी किकिरदा ने 29 दिसम्बर 2020 को बिर्रा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 27.12.2020 को ग्राम किकिरदा प्रमोद आदित्य होटल के सामने मेन रोड में उसके पति शिवचरण पटेल को कुर्सी मे बैठने कि बात को लेकर लेखू पटेल एंव ईश्वर पटेल ने हाथ मुक्का से मारपीट किये एंव राजेश पटेल ने डण्डा से सिर माथा , बांया पैर में मारपीट कर चोट पहुंचाया था जिसे ईलाज के लिये बिलासपुर लेकर गये थे।
जहां दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को शिवचरण पटेल का मृत्यु हो गई प्रार्थीया के रिपोर्ट पर बिर्रा थाने में अपराध क्रमांक 128 / 2020 धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के दिशा निर्देश एवं अति . पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चद्रपुर ( डभरा ) बी.एस.खुटिया के मार्ग दर्शन मे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अपराध विवेचना के दौरान आरोपी ईश्वर प्रसाद आदित्य पिता विनोद कुमार आदित्य उम्र 21 साल पता किकिरदा थाना बिर्रा को दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं अन्य दो आरोपी फरार है जिसका पता तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मो . तारिक हरीश , सउनि ललित केशकर , सउनि रामेश्वर मरावी , प्र.आर. किशोर दीवान , संजय उजीर , मनोज रत्नेश , लक्ष्मी कश्यप , महिला आरक्षक सरोजनी कटवार का विशेष योगदान रहा।

















