राज्य प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला , गजेंद्र सिंह ठाकुर होंगे जांजगीर चाम्पा जिले के नए जिला पंचायत सीईओ ,,
रायपुर , 30-12-2020 8:07:12 PM
रायपुर 30 दिसंबर 2020 - राज्य प्रशासनिक सेवा के आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला आदेश आज राज्य सरकार ने किया है।
जारी तबादला आदेश के अनुसार जांजगीर चाम्पा जिला पंचायत सी ई ओ तीर्थराज अग्रवाल को मुगेली जिले का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है जबकि बिलासपुर जिला पंचायत सी ई ओ गजेंद्र सिंह ठाकुर को जांजगीर चाम्पा जिले का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है इसी तरह
दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को बस्तर के डिप्टी कलेक्टर से बलौदा बाजार का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है , तुलिका प्रजापति को जिला पंतायत सीईओ कोरिया से बलरामपुर - रामनुजगंज का नया सीईओ बनाया गया है वहीं तनुजा सलाम को राजनांदगांव जिला पंचायत सीईओ से अपर कलेक्टर सरगुजा बनाई गयी है , सौमिल रंजन चौबे को एडिसनल सीईओ शहरी विकास अभिकरण से वित्त विभाग का उप सचिव बनाया गया है जबकि अतिरिक्त चार्ज के तौर पर उनके पास पूर्ववर्ती विभाग बना रहेगा ।


















