छत्तीसगढ़ के इस जिले में आरोपीयो ने खुद को पुलिस वाले बता कर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म ,,
रायगढ़ , 30-12-2020 6:10:52 PM


रायगढ़ 30 दिसम्बर 2020 - रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही नाबालिग लड़कों को भी डिटेन किया है।
पीड़िता के मुताबिक दो दिन पहले वह अपने परिवार वालों के साथ जड़ी-बूटी बेचने गांव से घरघोड़ा आई थी जहां कुछ लोग मनोज झरिया के ढाबा के सामने डेरा लगाकर रह रहे हैं वहीं 28 तारीख की रात करीब 8 बजे सभी डेरा में खाना खाकर आग सेंक रहे थे उसी समय मनोज झरिया अपने 6 साथियों के स्कार्पियो में आया मनोज झरिया और उसके साथी गाड़ी से उतरकर पुलिस वाले हैं बोलकर उसे डराने धमकराने लगे।
उनमें से युवक बबलू ने युवती को पकड़कर खेत की ओर ले गया जहां मनोज झरिया अपने दो साथियों की मदद से जबरजस्ती युवती से दुष्कर्म किया फिर मनोज ने अपने अन्य साथियों को खेत के पास बुलाया। सभी लड़के वहां पहुंचे और युवती को गाली गलौज कर किसी को घटना ना बताने की धमकी दिए उसके बाद युवती को वहीं छोड़ कर चले गए जिसके बाद मंगलवार को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है।
पीड़िता के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 306/2020 धारा 376, 365, 34 भादवि का अपराध दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एसडीओपी धरमजयगढ़ घरघोड़ा पहुंचे और थाना घरघोड़ा स्टाफ के साथ आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे कर मुख्य आरोपी मनोज झरिया सहित उसके सभी साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपीयो में मनोज झरिया (33 वर्ष), प्रदीप उर्फ बबलू झरिया (28 वर्ष), अजीत झरिया (19 साल) एवं चार बाल अपचारी (एक 17 वर्ष, तीन 14 वर्ष) को हिरासत में लिया गया है , आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग स्कॉर्पियो CG13-AH- 5105 को जप्त कर आरोपियों एवं बाल अपचारी को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा दिया गया है।
