रायपुर से इंदौर हवाई यात्रा करने वालो को करना होगा और इंतजार क्योकि ,,
रायपुर , 30-12-2020 12:07:18 AM
रायपुर 29 दिसम्बर 2020 - रायपुर-इंदौर के बीच 30 दिसंबर से शुरू होने वाली सीधी विमान सेवा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। यात्रियों को अब 13 जनवरी तक सुविधा का इंतजार करना होगा। यह सेवा फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।
निजी विमानन कंपनी फ्लाई बिग एयरलाइन ने इस संबंध में रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन को सूचित कर दिया है। फ्लाई बिग की ओर से रायपुर से इंदौर के बीच सीधी विमान सेवा की तैयारी की गई थी। अब तारीख को 15 दिन आगे बढ़ाकर 13 जनवरी से सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।
इस संबंध में रायपुर विमानतल के निदेशक राकेश साय ने कहा है कि फ्लाई बिग ने 30 दिसंबर को रायपुर-इंदौर के मध्य सीधी विमान सेवा को स्थगित किया है। आज सुबह ही ई-मेल के माध्यम से इस संबंध में सूचना मिली है। फिलहाल 13 जनवरी से सेवा शुरू करने पर विचार किया जा रहा है।


















