जांजगीर चाम्पा जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-12-2020 8:13:53 PM
जांजगीर चांपा 29 दिसंबर 2020 - राजस्व अनुविभाग जांजगीर के अंतर्गत जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 11 जनवारी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राजस्व अनुविभाग कार्यालय जांजगीर से जारी सूचना के अनुसार नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पचेड़ा एवं मौहाडीह, मुनुन्द, बलौदा विकासखण्ड के ग्राम पुरेना और नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड क्रमांक 06, 07, 08, 09 व 10 में एक नवीव दुकान संचालन हेतु इच्छुक व्यक्ति, समूह, ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति आदि से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह निर्धारित तिथि तक आवेदन राजस्व अनुविभाग कार्यालय जांजगीर में जमा कर सकतें है। विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय जांजगीर एवं संबंधित निकाय के कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

















