ब्रिटेन से आये दंपति के सम्पर्क में आने से जांजगीर के 06 लोग हुए संक्रमित , सभी एम्स रिफर ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-12-2020 7:09:42 PM
जांजगीर चांपा 29 दिसम्बर 2020 - जिले में ब्रिटेन से आए दंपति के संपर्क में आने से एक परिवार के 06 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं सभी को एम्स रायपुर भेजा गया है जहां कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच कराई जाएगी।
CMHO डॉक्टर एसआर बंजारे के अनुसार दंपति जांजगीर में शादी समारोह में शामिल हुए थे जब वे आयरलैंड से निकले तो उनका टेस्ट नहीं हुआ और दिल्ली व रायपुर एयरपोर्ट में जांच नहीं की गई नागपुर कलेक्टर को चिट्ठी लिखी है।
बताया जा रहा है की एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक दंपति ब्रिटेन से आए हुए थे , जिन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था । उनका सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया था इस दंपत्ति के संपर्क में आए करीब 03 दर्जन लोगों का भी सैंपल लिया गया था जिनमें 06 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आयरलैंड से आए लोगों के जाने के बाद वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले लोगों के सैंपल लिए थे जांच में 6 लोग संक्रमित मिले थे। उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया , बता दे की जिले में 11 कोविड केयर सेंटर हैं और उनमें बेड भी खाली हैं लेकिन संक्रमितो को इसलिए एम्स भेजा गया की राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश हैं की विदेश से लौटे लोगों के संपर्क में आए लोगों को एम्स में ही भर्ती कराया जाए और उनके सैंपल पुणे भेजे जाएं , जिससे नए संक्रमण की जांच हो सके।

















