जांजगीर चाम्पा एस पी पारुल माथुर की बड़ी कार्यवाही गंभीर आरोप लगने के बाद इस ASI को किया निलंबित ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-12-2020 6:25:15 PM
जांजगीर चाम्पा 29 दिसम्बर 2020 - विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद जिले की एसपी पारुल माथुर ने पामगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई हरनारायण ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
दरअसल 27 दिसम्बर की रात को पामगढ़ थाना क्षेत्र के कोडाभाट निवासी संजय खरे ने आत्महत्या की थी और उसने सुसाइड नोट में 22 दिसम्बर को हुए मारपीट की घटना की एफ आई आर दर्ज नहीं करने और 20 हजार रुपये की मांग, एएसआई हरनारायण ताम्रकार द्वारा करने की बात लिखी थी। इस मामले के विधानसभा में उठने के बाद गृहमंत्री के आदेश के बाद एसपी पारुल माथुर ने एएसआई हरनारायण ताम्रकार को निलंबित कर दिया है।
पामगढ़ विधायक इन्दु बंजारे ने यह मामला विधानसभा में उठाया था जिसके बाद गृह मंत्री ने जांच कर कार्यवाही करने को कहा था लेकिन एसपी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए आज की कार्यवाई कर दी।

















