छत्तीसगढ़ का खुड़मुड़ा हत्या काण्ड , संदिग्ध का कलर स्कैच जारी ,,
दुर्ग , 28-12-2020 5:04:57 PM
दुर्ग 28 दिसंबर 2020 - राजधानी रायपुर से सटे अम्लेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गाँव में हुए हत्याकांड का 7वें दिन भी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस अभी तक इस निष्कर्ष तक नहीं पहुँची है कि, इस नृशंस हत्या का मुख्य कारण क्या है? पुलिस अभी तक सभी बिन्दुओं को तलाशने के उपरांत लगभग 150 अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
इसके बावजूद पुलिस के हाथ अभी तक खाली नजर आ रहे। वारदात के बाद पुलिस महानिर्देशक डी.एम.अवस्थी दो बार घटना स्थल पर पहुँच कर मामले को सुलझाने को लेकर चल रही विवेचना के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश भी देने के बावजूद 4-4 लोगों की हत्या की वारदात का खुलासा न होना पुलिस के लिए परेशानी बनता जा रहा है।
बता दें कि 21 दिसंबर को कातिल ने बालाराम सोनकर उसकी पत्नी दुलारी, बेटे रोहित और बहु कीर्तिन की नृशंष हत्या कर दी थी। मां की हत्या करते हुए देखने पर बेरहम कातिल ने 11 वर्षीय बालक पर भी जानलेवा हमला कर दिया था। लेकिन इस हमले में 11 वर्षीय बालक घायल हो गया था।
दुर्ग जिले के अम्लेश्वर थाना क्षेत्र स्थित खुड़मुड़ा गांव में रिहाईशी इलाके से लगभग एक किलोमीटर दूर खेतों में घर बनाकर मृतक बालाराम सोनकर अपनी पत्नी दुलारी, बेटे रोहित, उसकी पत्नी कीर्तिन और 11 वर्षीय बालक सहित तीन पोते-पोतियों के साथ रहता था।
जिले के खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में पुलिस ने कलरफुल स्केच जारी किया है। अब तक आरोपी का तीन बार स्केच जारी किया जा चुका है। घटना के चश्मदीद 11 वर्षीय दुर्गेश के बताए हुलए के आधार पर स्केच जारी हुआ है। लेकिन घटना के 6 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।


















