गोपाल सराफ के आकस्मिक निधन से पूरे सक्ती शहर में शोक की लहर ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-12-2020 10:12:04 PM
सक्ती 27 दिसम्बर 2020 - सक्ती के प्रतिष्ठित नागरिक व फर्म अर्जुन लाल राम कुमार ज्वेलर्स के संचालक गोपाल सराफ का 25 दिसम्बर 2020 को ईलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया।
गोपाल सराफ की तबियत विगत कुछ दिनों से खराब थी जिन्हें बेहतर ईलाज के लिए रायपुर के एम एम आई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
गोपाल सराफ बेहद मिलनसार और हँसमुख ब्यक्तित्व के थे जिनके असमय निधन से परिजन सहित मित्रगण और पूरे शहर में शोक की लहर है।
गोपाल सराफ कांट्रेक्टर गिरधर सराफ और राजेश सराफ के बड़े भाई थे गोपाल सराफ अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री के साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।
गोपाल सराफ का पगड़ी रस्म 05 जनवरी दिन मंगलवार को उनके निवास स्थान स्टेसन रोड सक्ती में सम्पन्न होगा।

















