छत्तीसगढ़ किसान मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री के मन की बात का किया विरोध , कहा प्रधानमंत्री मन की बात में सिर्फ ,,
रायपुर , 27-12-2020 8:23:29 PM
रायपुर 27 दिसम्बर 2020 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को साल की आखिरी ‘मन की बात’ की, लेकिन देश भर में किसानों ने पीएम के रेडियो कार्यक्रम का जबरदस्त विरोध किया. छत्तीसगढ़ में भी किसान मजदूर संघ ने ताली और थाली बजाकर इसका विरोध किया. केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के किसान पिछले करीब एक महीने से दिल्ली की सीमा में प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब तक किसानों और सरकार के बीच सुलह नहीं हो पाई है।
राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर भारी संख्या में संघ के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात में सिर्फ अपनी ही बात करते हैं. किसानों के हित में उन्होंने कुछ नहीं किया. नए कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए किसानों ने कहा कि पूरे देश में किसान सरकार से सिर्फ एक मांग कर रहे हैं।
किसानों ने कहा कि देश में आंदोलन करते हुए 40 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं. बावजूद इसके पीएम नरेन्द्र मोदी मन की बात कर रहे हैं. केंद्र सरकार किसानों को भ्रमित कर रही है. वह किसानों की बात सुनने को भी तैयार नहीं है. केंद्र की सरकार सिर्फ कार्पोरेट की सरकार है. अडानी और अंबानी की सरकार है।


















