प्रेमी ने धोखा देकर दूसरी महिला से की शादी, नाराज प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी को लगा दिया एड्स का इंजेक्शन
कुरनूल 26 जनवरी 2026 - आंध्र प्रदेश के कुरनूल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां महिला ने डॉक्टर को HIV का इंजेक्शन लगा दिया. मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला ने जिस महिला डॉक्टर को HIV का इंजेक्शन लगाया वह उसके पूर्व प्रेमी की पत्नी है। आरोपियों की पहचान कुरनूल की रहने वाली बी बोया वसुंधरा (34), अडोनी के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स कोंग ज्योति (40) और उसके दो बच्चों के रूप में हुई है. जिनकी उम्र 20 साल के आसपास है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने एक सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से HIV संक्रमित खून के सैंपल लिए थे. वहीं जब संक्रमित लोगों ने सैंपल लिए जाने का कारण पूछा तो उनसे कहा गया कि सैंपल एक रिसर्च के लिए लिया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का दावा है कि उसने संक्रमित खून को एक रेफ्रिजरेटर में स्टोर किया था और बाद में उसी सैंपल को पीड़ित को इंजेक्ट कर दिया।
पुलिस ने बताया महिला डॉक्टर ने उसके प्रेमी से शादी कर ली थी. जिसे वह स्वीकार नहीं कर पा रही थी. ऐसे में उसने दोनों को अलग करने के लिए साजिश रची. फिर जानबूझकर सड़क दुर्घटना का नाटक करके पीड़ित की मदद करने का दिखावा किया. इसके बाद पीड़ित को हॉस्पिटल ले जाते समय HIV वायरस का इंजेक्शन लगा दिया।
पीड़ित के पति, जो खुद भी डॉक्टर हैं. उन्होंने 10 जनवरी को कुरनूल III टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद BNS की धारा 126 (2), 118 (1), 272 के साथ 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

















