तेज रफ्तार कार और ट्रक में जबरजस्त टक्कर, हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित 03 लोगो की मौत
इंदौर 09 जनवरी 2026 - तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन की मौत हो गई। यह हादसा रालामंडल इलाके में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार सीधे एक ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रेरणा बच्चन अपने दोस्तों के साथ लौट रही थीं। हादसे में दो युवक प्रखर और मनसंधू सहित युवती प्रेरणा बच्चन की मौत हो गई। वहीं एक युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि यह सड़क हादसा इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के रालामंडल इलाके में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही तेजाजी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

















