पति-पत्नी और डेढ़ साल की बेटी की फाँसी पर लटकती लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
दमोह 09 जनवरी 2026 - मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पति-पत्नी और बेटी की मौत से सनसनी फैल गई है। तीनों की लाशे उनके ही घर में फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी है। यह घटना तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र की है।
मृतकों की पहचान मनीष केवट, पत्नी दसौदा केवट और डेढ़ साल की बेटी आरोही के रूप में की गई है। ये सभी तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक एक में रहते थे। गुरुवार सुबह जब मनीष की साली और दसौदा की बहन उनके घर पहुंची, तो घर के अंदर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब किसी तरह से दरवाजा को तोड़ा गया, तो तीनों की लाशे फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये हत्या है या फिर आत्महत्या इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

















