मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर, 03 दिन बंद रहेगी सभी शराब की दुकानें, नही मिलेगी एक बूंद भी शराब
नई दिल्ली 05 जनवरी 2026 - अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं और देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, दिल्ली में इस महीने कुछ राष्ट्रीय और धार्मिक अवसरों के चलते कुछ दिनों के लिए शराबबंदी रहेगी। इन दिनों में शराब की दुकानों के साथ-साथ बार और रेस्टोरेंट में भी शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। अगर इसका उल्लंघन होगा तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की हो सकती है
दरअसल दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय और धार्मिक अवसरों के मद्देनजर ड्राई-डे की सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक जनवरी 2026 में कुल तीन दिन दिल्ली में ड्राई डे घोषित किए गए हैं। इन तिथियों पर सभी सरकारी और निजी शराब दुकानें बंद रहेंगी। मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा। फसलों का त्योहार ‘मकर संक्रांति’ पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। दिल्ली में इस दिन पतंगबाजी और पारंपरिक उत्सवों का महत्व होता है। आबकारी नियमों के अनुसार 14 जनवरी को दिल्ली में ड्राई डे रहेगा।
26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में पूर्ण शराबबंदी रहेगी। राष्ट्रीय पर्व होने के कारण इस दिन राजधानी में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड और कार्यक्रमों की गरिमा बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया जाता है।
30 जनवरी 2026 को शहीद दिवस के अवसर पर भी दिल्ली में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। यह दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।

















