छत्तीसगढ़ - सरकारी वकील की नाबालिग बेटी ने फाँसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
दुर्ग 03 जनवरी 2026 - दुर्ग जिले में 16 साल की नाबालिग लड़की ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्चुरी भिजवाया गया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें किशोरी ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर स्थित बौद्ध कुटीर के पास की है।
पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय निष्ठा गोस्वामी पिता अनिल गोस्वामी शुक्रवार की दोपहर के वक्त अपने कमरे में पढ़ाई करने गई थी। लेकिन देर शाम तक वह बाहर नहीं आई। जब ज्यादा देर हो गया तो परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया। कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि किशोरी फंदे पर लटकी हुई थी।
निष्ठा के पड़ोसियों ने बताया कि घर में पिता अनील गोस्वामी सरकारी वकील हैं। माता भी शासकीय शिक्षक हैं। निष्ठा की एक बहन भी है। जब यह घटना हुई उस वक्त घर में दादी थी। निष्ठा गोस्वामी श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। निष्ठा के सुसाइड की जानकारी मिलते ही स्कूल के दोस्त निष्ठा के घर पहुंचने लगे।
शनिवार को करीब 12 बजे निष्ठा के स्कूल से पहुंची उसकी सहेलियों ने बताया कि अभी तक सब कुछ सही था। वो कहीं से भी डिप्रेशन में नहीं थी। हम सब सदमे में है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। एक सहेली ने बताया कि उसने अपनी इंस्टा आईडी भी डिसएक्टिवेट कर दी है।

















