छत्तीसगढ़ - धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी
सरगुजा , 26-12-2025 11:28:52 AM
अंबिकापुर 26 दिसम्बर 2025 - सरगुजा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने आत्महत्या कर ली है। धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक की आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की टीम आत्महत्या के कारणों को पता करने में जुट गई है। मृतक की पहचान दिनेश गुप्ता के रूप में हुई है।
यह पूरा मामला अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र का है। यहां सीतापुर के केरजू खरीदी केंद्र में पदस्थ प्रबंधक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के सामने आती हड़कंप मच गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस की टीम आत्महत्या के कारणों को पता करने में जुट गई है।

















