सक्ती - JLND कॉलेज से लापता हुई B.Com की छात्रा अनन्या साहू, अपहरण या फिर कुछ और, पुलिस तलाश में जुटी
सक्ती 18 दिसम्बर 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ जवाहर लाल नेहरू डिग्री (JLND) कॉलेज से B.Com प्रथम वर्ष की छात्रा अनन्या साहू (18) रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है। परिजनों की रिपोर्ट पर सक्ती कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह अनन्या साहू मंगलवार 16 दिसम्बर 2025 को घर से कॉलेज जाने के लिए ऑटो से निकली। ऑटो चालक अनन्या को कॉलेज के गेट पर छोड़ कर चला गया। एक CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि अनन्या साहू कॉलेज रूम जाने के बजाय कॉलेज ग्राउंड की तरफ गई वही दूसरे CCTV में नजर आ रहा है कि कॉलेज ग्राउंड के दूसरे छोर में एक अर्टिगा कार खड़ी है और अनन्या उस अर्टिगा में बैठ गई इसके बाद अर्टिगा वंहा से चली गई। अनन्या के परिजनों ने इस मामले में अपहरण की आशंका जताई है वही पुलिस इसे स्वेक्षा से जाना बता रही है।
इस प्रकरण में सक्ती SP प्रफुल्ल ठाकुर का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पता तलाश की जा रही है और जल्द ही अनन्या को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
अनन्या के परिजनों ने लोगों से अपील की है जिस किसी को भी अनन्या के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वे 9826629119 पर या पुलिस कंट्रोल रुम के 9479189615 पर सूचना दे सकते है।



















