छत्तीसगढ़ - लेडीज टेलर से सेक्स की डिमांड करना युवक को पड़ा भारी, महिला ने दर्ज कराई FIR
दुर्ग 06 दिसम्बर 2025 - भिलाई में एक महिला को अश्लील तरीके से परेशान किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल खुर्सीपार की रहने वाली महिला कपड़े सिलने का काम करती है। वहीं का एक शादीशुदा युवक अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने महिला के घर आकर उसका मोबाइल नंबर लिया और उसे परेशान करने लगा। मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।
महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके मुताबिक, शुरुआत में वह फोन पर सामान्य बातचीत करता था। बाद में उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए फोर्स करने लगा, मना करने पर गाली दी और किडनैप करने की भी धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी युवक ने लगभग डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी के कपड़े सिलवाने के बहाने घर आकर उससे मोबाइल नंबर लिया था। शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन कुछ समय बाद युवक महिला को बार-बार फोन कर अश्लील बातें करने लगा। महिला के पति ने भी इसका विरोध जताया और समझाने के बाद आरोपी कुछ समय के लिए शांत हो गया था। लेकिन फिर 28 नवंबर को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आरोपी ने फिर से अलग-अलग नंबरों से फोन करना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि युवक न केवल उससे अश्लील बातें करता है, बल्कि बार-बार अपने प्रेम संबंध का जिक्र कर उसे बहकाने की कोशिश करता है। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।


















